19 नवम्बर 2025
आज का सवाल
-
इस्लामी इतिहास की सबसे महान जंगों में से एक — ग़ज़वा-ए-बद्र — बहादुरी, ईमान और अल्लाह पर भरोसे का बेहतरीन नमूना है। इसकी शुरुआत एक ऐसे मुकाबले से हुई जिसने इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया।
सवाल: ग़ज़वा-ए-बद्र की शुरुआत पर उत्बह, शैबा और वलीद के मुकाबले में रसूलल्लाह ﷺ ने किन तीन सहाबा को आगे भेजा?
- A. अली (राज़ी )
- B. हमज़ा (राज़ी )
- C. उबैदह इब्न अल-हारिस (राज़ी )
- D. सही ज़वाब का इंतज़ार
About IslamicSawalJawab.in
अस्सलामु अलैकुम! islamicsawaljawab.in में आपका इस्तेक़बाल है। अल्हम्दुलिल्लाह! हमारा मक़सद – अवाम तक कुरआन, हदीस और इस्लामी तालीमात को सवाल-जवाब के आसान अंदाज़ में हिन्दी ज़ुबान में आम किया जाए।
हमारी यह कोशिश है कि सही इल्म हर किसी तक पहुँचे — चाहे मुस्लिम हो या ग़ैर-मुस्लिम! ताकि हर इंसान अपने रब के पैग़ाम को आसानी से समझ सके और अपनी दुनिया व आख़िरत सँवार सके।
🤲 आपकी दुआओं के तलबगार। जज़ाकुमुल्लाहु ख़ैरन कसीरा। आपका दिन भाई – मोहम्मद सलीम