इस्लामी इतिहास हमें कई ऐसी कौमों के बारे में बताता है जिन्हें उनके गुनाहों की वजह से अल्लाह ने तबाह कर दिया था। उनमें से एक कौम, हज़रत लूत (अ.स.) की कौम थी। उनका गुनाह इतना संगीन और बेजा था कि अल्लाह का सख्त अज़ाब उन पर नाज़िल हुआ। क्या आप जानते हैं वो कौन सा गुनाह था?
सवाल: वह कौन सा गुनाह था जिसकी वजह से अल्लाह तआला ने लूत (अ.स.) की कौम को तबाह कर दिया?
- A. ज़िना (व्यभिचार)
- B. सूद (ब्याज खाना)
- C. लवातत (समलैंगिकता)
- D. इंशा अल्लाह इल्म हासिल करेंगे
सही जवाब है: ऑप्शन C , लवातत (समलैंगिकता)
तफ़सील (विवरण):
सही जवाब की दलील क़ुरान में मिलती है, जहाँ अल्लाह ने इस गुनाह की सज़ा का ज़िक्र कई जगह किया है। हज़रत लूत (अ.स.) ने अपनी कौम को इस गुनाह से मना किया था, लेकिन वे अपनी बुरी आदतों से बाज़ नहीं आए।
विस्तार से जानने के लिए: आप इस लिंक पर क्लिक करके इस वाक़ये की पूरी तफ़सील पढ़ सकते हैं।