सूरह काफ़िरून की फज़ीलत, शिर्क से बचाव, सोने से पहले की दुआ, हदीस इन हिंदी, इस्लामी जानकारी, इस्लामिक सवाल जवाब हिंदी, क़ुरान की सूरह का महत्व
सवाल: वो कौन-सी सूरह है जिसको सोते वक़्त पढ़ने से इंसान शिर्क जैसे ख़तरनाक फ़ितने से महफ़ूज़ हो जाता है?
- A. सूरह काफ़िरून
- B. सूरह फ़लक़
- C. सूरह इख़लास
- D. सूरह फ़ातिहा
सही जवाब है: ऑप्शन A , सूरह काफ़िरून
तफ़सील (विवरण):
दलील
۞ नबी-ए-करीम (ﷺ) का फ़रमान है:
हज़रत फ़रवा बिन नवफ़ल (रज़ि.) से रिवायत है कि उन्होंने नबी-ए-करीम (ﷺ) से अर्ज़ किया: “ऐ अल्लाह के रसूल! मुझे कोई ऐसी चीज़ बताइए जिसे मैं अपने बिस्तर पर जाने से पहले पढ़ लिया करूँ।”
तो नबी-ए-करीम (ﷺ) ने फ़रमाया:
“क़ुल या अय्युहल काफ़िरून” पढ़ लिया करो, क्योंकि इस सूरह में शिर्क से बरा’अत (नजात) है।
📕 जामे-ए-तिर्मिज़ी 3403



